सबेया हवाई अड्डा मैदान में में कांधगोपी पंचायत प्रीमियम T10 लीग मैच का उद्धाटन
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखण्ड के सबेया एयरपोर्ट के ऐतिहासिक खेल मैदान में ओटनी पट्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कांधगोपी पंचायत प्रीमियम T10 2021 लीग मैच का उद्धाटन मुखिया प्रतिनिधि श्रीराम सिंह एवं हथुआ प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सतेंद्र शर्मा द्वारा फीता काट कर मैच का शुभारम्भ किया गया। उद्धघाटन मैच सेमरा एवं पिपराही के बीच खेला गया।