विजयीपुर में मंत्री के जनता दरबार में पड़े लगभग 100 आवेदन, लगी रही लोगो की भीड़

विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर प्रखंड के अंबेडकर भवन में सूबे के मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या को सुनी.
जनता दरबार में 93 रजिस्टर्ड आवेदन पड़े तथा बाद में दर्जनों लोगों ने मंत्री जी के हाथों में आवेदन देकर अपनी व्यथा सुनाई.
जनता दरबार में आये लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है और न कोई इस तरह का कार्यक्रम है.
लोगों को अपनी व्यक्तिगत समस्याएं है.
जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, इंदिरा आवास, अंचल में दाखिल खारिज, थाने में पासपोर्ट इंक्वायरी.
उन्होंने कहा कि जो भी आवेदन पड़े है. उसमें 70% भूमि संबंधित मामले है.
अंचल स्थल की समस्याओं को होली के बाद 1 महीने के अंदर समस्याओं का निराकरण हो जायेगा.
कुछ मामले हैं जो न्यायालय, कमिश्नर तथा उच्च न्यायालय में है.
जो उनका निराकरण न्याय प्रक्रिया के माध्यम से सुलझेगा. पेंशन संबंधित मामले में 1 सप्ताह के भीतर बीड़ीओ के माध्यम से हल करा दिया जायेगा.
पुलिस प्रशासन संबंधित 15 मामले सामने आए है. जिनके बारे में मंत्री जी ने डीएसपी नरेश कुमार को सौंप दिया.
वही विजयीपुर अस्पताल में होली बाद महिला चिकित्सक आ जायेगी.
जनता दरबार में बीड़ीओ अंजू कुमारी, सीओ राहुल कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी रविशंकर मांझी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय श्रीवास्तव, राजीव रंजन तिवारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र राय, सत्येंद्र श्रीवास्तव, मुखिया संजय साह, सत्य प्रकाश सिंह, संजीव राय, मनोज सिंह, रामनक्षत्र यादव, रामजी चौरसिया, मुख्तार अंसारी, रामधनी नेता सहित हजारों लोग उपस्थित थे.
वही थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने अपने पूरे पुलिस बल के साथ विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles