उत्पाद विभाग और पुलिस एक्शन में, शराब माफिया टेंशन में
कुचायकोट (हथुआ न्यूज़) : पुलिस कार्यवाही की डर से कुचायकोट के बलथरी में बैरियर तोड़कर भाग रहे शराब माफिया को उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा कर गोपालगंज नगर थाने के बंजारी के पास गिरफ्तार कर लिया। शराब माफिया यूपी से कार में सीवान ले जा रहा था शराब। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने दी जानकारी। फिलहाल पुलिस और उत्पाद विभाग है एक्शन में, जिसके चलते सभी शराब माफिया हो गये है टेंशन में।