
पति के मरते ही ससुराल वालों ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
हथुआ(हथुआ न्यूज़): कोरोना के संकट काल में कमाने गए पति की बाहर ही मौत हो गई और इधर ससुराल वालों ने उसकी पत्नी पर मारपीट कर जुल्म ढाना शुरू किया और आखिरकार घर से बाहर निकाल दिया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के घोसिया गांव का है जहां पर नन्नू यादव का शादी 24 वर्षीय सरिता देवी के साथ विगत वर्ष हुआ था। शादी के बाद नंदू यादव कमाने के लिए पूरे चला गया और वहीं पर उसकी करोना कि चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार का व्यवहार सरिता के प्रति बदल गया और उसके साथ रोजाना जुल्म किया जाने लगा। 22 जुलाई को परिजनों ने उससे पति का मृत्यु प्रमाण पत्र मांगा पर उसके द्वारा इंकार कर देने के बाद उसके ससुर भगवान यादव,सास सुशीला देवी, गोतिन कालींदी देवी, ननंद इंदु देवी आदि जबरन उसके घर में घुस गए और उसे मारपीट कर सारा सामान, गहना,बैंक पासबुक, मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात छीन लिए और इसके बाद उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिए। मामले में पीड़िता ने मीरगंज थाने में आवेदन दिया है जिसमें इन सभी पर प्रताड़ित करने और घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई है। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।