गोपालगंज के राजीव नगर मोहल्ले से दो पिस्टल व तीन कारतूस के साथ दो युवक धराए।
[simple-author-box]
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी गोपालगंज जिले में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। कभी अपहरण, तो कभी हत्या ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियो के दिल से प्रशासन का खौफ समाप्त हो चुका है पिछले शुक्रवार को ही अपराधियों ने श्याम सिनेमा रोड में दिन दहाड़े एक युवक को गोली मार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर आराम से भाग निकले थे। ताजा मामले में शहर के राजीव नगर मोहल्ले से दो पिस्टल व तीन कारतूस के साथ दो युवको को नगर थाने की पुलिस ने धर दबोचा है। नगर थाना के हजियापुर ब्लॉक रोड व बंजारी के रहनेवाले हैं दोनों युवक।
विज्ञापन