लगातार पेट्रोल के बढ़ते कीमतों को लेकर युवाओं का विरोध प्रदर्शन

हथुआ (हथुआ न्यूज़) पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फरवरी में लगातार कम से कम एक 12 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ। हर दिन पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते में आज 20 फरवरी को पेट्रोल के दाम +0.37 पैसे बढ़ोतरी के साथ 93.0 प्रति लीटर पहुंच गए हैं। ऊपर दिए गए पेट्रोल की कीमतों में राज्य के टैक्स भी शामिल है।
लगातार बढ़ रहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम जनता को परेशान कर रखा है। दो पहिया गाड़ी चलाने वाले मध्यवर्ग के लोग, व्यावसायिक गाड़ियों के संचालक और ट्रक ऑपरेटरों को पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से बजट बिगड़ने लगा है। वर्ष 2021 में अब तक 24 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ चुकी है। डीजल/पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सबेया जिन बाजार में मोटरसाइकिल चलाने वाले युवकों ने सायकिल चलाकर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया तथा सरकार से तत्काल पेट्रोल के कीमतों को कम करने की मांग की। पेट्रोल के बढ़े कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करने वालो में पंच प्रमोद शर्मा उर्फ विधायक जी, गोलू कुमार, प्रमेन्द्र,सुनील,चन्दन,धनु,तनवीर,मुन्ना और व्यास प्रसाद शामिल थे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles