बिहार हेल्थ सेक्टर में निकली सरकारी भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

हथुआ न्यूज़ : हेल्थ सेक्टर में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए अपने सपने पूरा करने का एक बड़ा मौका आया है या यों समझ लीजिए बिहार में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत बिहार SHS लैब टेक्नीशियन के 222 पदों को भरा जाएगा. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 01 मार्च 2021 तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें...
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 08 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 09 मार्च 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 01 मार्च 2021
बिहार, स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा 222 पदों पर निकाली गई लैब टेक्नीशियन वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक की उम्र के पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के हकदार होंगे. वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए आधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.
योग्यता बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं पास उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उनके पास मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन में डिप्लोमा का होना भी अनिवार्य है. इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएमएलटी के साथ 10+2 (बायोलॉजी) / I.Sc (बायोलॉजी) पास कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य होंगे.

आवेदन शुल्क
सामान्य/EWS/BC/MBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 500 रुपये
SC/ST और महिला उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपये
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129