
यादोपुर दियारा क्षेत्र में चाकू से गर्दन काटकर एक युवक की हत्या
गोपालगंज (हथुआ न्यूज) : जादोपुर थाने के राजवाही दियारा में चाकू से गर्दन काटकर युवक की हत्या कर फेंकी हुई लाश बरामद हुई है। बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव झाड़ी में फेंका दिया था। प्राप्त सूचना के अनुसार विजयीपुर थाने के रुइया बंगरा गांव था युवक। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर यादोपुर पुलिस कर रही है मामले की जांच।