निमोनिया संक्रमण के करण लालू प्रसाद यादव की हालत गम्भीर, झारखंड के रिम्स से दिल्ली एम्स किया गया शिफ्ट

हथुआ न्यूज़ (पटना): झारखंड के रांची में चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निमोनिया होने के बाद रिम्स प्रशासन ने उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भेजने का फैसला किया है. शनिवार शाम साढ़े पांच बजे उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स के लिए रवाना किया गया. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डा. कामेश्वर प्रसाद ने बताया, ”यादव को दो दिन से सांस लेने में कुछ तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद शुक्रवार को उनकी जांच की गई और उसमें निमोनिया की पुष्टि हुई. उनकी उम्र को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हमने उन्हें दिल्ली एम्स स्थानांतरित करने का फैसला किया है और आज ही उन्हें एम्स भेजे जाने की संभावना है.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

preload imagepreload image