विजयीपुर प्रखंड के रिक्त पैक्स में भिन्न-भिन्न पदो के 15 प्रत्याशियों ने भरा अपना अपना नामांकन
हथुआ न्यूज़ : विजयीपुर प्रखंड के पैक्स उप निर्वाचन चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को चौमुखा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र राधा यादव ने नामांकन किया. अध्यक्ष पद परअकेले नामांकन करने से राधा यादव का अध्यक्ष बनना तय हो गया है. इनके साथ है उनके प्रबंध कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने भी अपना-अपना नामांकन किया. प्रबंधकारिणी में पिछले वर्ग से सुशीला देवी, पिछड़ा वर्ग पुरुष से सुदामा प्रसाद, सामान्य वर्ग से मोहम्मद अब्दुल रजाक, रामपति देवी, गोलू साहनी, इंद्रावती देवी, अनुसूचित जाति से सुखदेव राम, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से करामत मिया ने नमांकन किया. वही बेलवा पैक्स से सामान्य वर्ग से जगदीश राय, पिछड़ा से रामबली यादव, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से सुनील मद्धेशिया, पागरा पैक्स से पिछड़ा वर्ग से ज्ञान्ती देवी, सामान्य महिला से इंद्रावती देवी, अनुसूचित जाति से राजकली देवी ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया.गौरतलव हो कि विगत पैक्स चुनाव में चौमुखा पैक्स में कार्यकारणी तथा अध्यक्ष मिलाकर मात्र छ लोगों ने ही नामांकन किया था. जबकि कम से कम 7 लोगों को नामांकन करना था. कोरम के अभाव में नामांकन के बाद भी चौमुखा पैक्स का चुनाव स्थगित करना पड़ा. इस प्रकार चौमुखा पैक्स उप निर्वाचन में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी तथा बेलवा और पागरा पैक्स के रिक्त कार्यकारणी का चुनाव हो रहा है.