सीवान में इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र की ट्रक की चपेट में आने से मौत,
हथुआ न्यूज़ : सीवान में इंटर की परीक्षा देने आ रहे चाचा-भतीजे को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में भतीजा सुनील राजभर की मौत हो गई वहीं चाचा चंदन राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री के पास की है. बताया जा रहा है कि कुहासे के कारण ये घटना घटी है. दोनों इंटर की परीक्षा देने सीवान आ रहे थे तभी ये हादसा हुआ.
हादसे का शिकार हुए दोनों परीक्षार्थी मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के रहने वाले थे. दोनों इंटर की परीक्षा देने अपने गांव कबीरपुर से सीवान भीएमएच हाई स्कूल आ रहे थे. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल चंदन राजभर का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. उसे सिर और पैर में काफी चोटें आई हैं. सुनील राजभर और चंदन राजभर आपस में चाचा-भतीजा बताये जा रहे हैं.