ठंढ लगने से बैकुंठपुर के स्थानीय भाजपा नेता की मौत
हथुआ न्यूज़: जनवरी बीत जाने के बावजूद शीतलहर में कोई कमी नजर नही आ रही है कड़ाके की ठंढ ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है आज ठंढ लगने से बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली गावं के भाजपा नेता भूलन पांडेय की मौत हो गयी, बेटी को इंटर की परीक्षा दिलाने जाने के दौरान भूलन पांडेय को लगी थी ठंढ। हथुआ के अंबेडकर आवासीय विद्यालय के बाहर यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मृत को अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया गया जहा से शव को गोपालगंज भेज दिया गया।