दहेज के लिए बहु की हत्या ।
हथुआ न्यूज़ : गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड में एक दहेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृत लड़की विजयीपुर थाना के महुआवां गांव की बताई जा रही है। महुआवां गावँ के उमेश कुशवाहा अपनी पुत्री जूही कुमारी की शादी भोरे थाना स्थित भानपुर बनकटा निवासी कोमल भगत पुत्र अभिषेक कुशवाहा के साथ नवम्बर 2020 को की थी पर दहेज लोभियो ने दहेज के लालच में जूही को विगत रात जान से मार कर लाश को जला दिया, जब इस बात की जानकारी जूही के परिवार वालो को हुई तो वे तुरन्त आनन-फानन में भानपुर बनकटा पहुचे जहा पता चला की उनकी पुत्री को मार कर रात में ही सबूत मिटाने के लिए जला दिया गया है, हत्या से आहत परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के लिए भोरे थाना में एक आवेदन दिया जिसे पुलिस द्वारा स्वीकार कर एफआईआर कर लिया गया एवं आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।