सबेया मुसहर टोले में आवंटित किये गये जमीन के गढ्ढे में मिट्टी भराई का काम चालू
हथुआ न्यूज़ : हथुआ प्रखंड स्थित सबेया मुसहर टोले में काफी दिनों से लंबित पड़े भूमिहीनों के आवास निर्माण कार्य से अब ग्रहण लगभग छट चुका है एवं खाली पड़े गड्ढे में मिट्टी भराई का कार्य शुरू कर दिया गया है। मिट्टी भराई कार्य समाप्त होते ही उन सभी भूमिहीनों को जिनके नाम से भूमि आवंटित कर दी गयी है को अंचल पदाधिकारी की देख रेख में भूमि को वितरित करवा दिया जाएगा। विदित हो कि लगभग 12 साल पहले सबेया मुसहर टोले के गरीब भूमिहीनों को एक डिसमिल जमीन आवंटित कर दिया गया था परन्तु आवंटित भूमि में गढ्ढा होने एवं जल जमाव होने के कारण उनका आवास नही बन पाया इस सम्बंध में भूमिहीनों द्वारा जिला विकास आयुक्त एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से मिट्टी भरवाने हेतु मांग की गई थी, इसके लिए स्थानीय पंचायत समिति सदस्य कामाख्या नारायण भगत द्वारा भी काफी प्रयास किया गया एवं इसके लिए कई बार बीडीसी के बैठक में भी मुद्दा उठाया गया। बीडीसी सदस्य कामाख्या नारायण भगत ने कहा की इस बार मिट्टी भराई के बाद हथुआ अंचल पदाधिकारी से मिलकर तुरन्त इस समस्या का समाधान करने का काम किया जाएगा