मटिहानी के पूर्व प्रोफेसर एलबी सिंह ने इलाज के दौरान दिल्ली में ली अंतिम सांस

हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखण्ड के मटिहानी नैन के प्रसिद्ध शिक्षाविद और भौतिक शास्त्र के प्रख्यात ज्ञाता पूर्व प्रो.लाल बहादुर सिंह की 75 साल की उम्र में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। अपने क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल पर पहली बार प्रोफेसर के पद पर पहुंचने वाले श्री सिंह के निधन पर स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय लोगों के द्वारा शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी है। परिजनों ने बताया कि शुरू से ही पढ़ने में तेज तर्रार रहे श्री सिंह सामान्य परिवार से होने के बावजूद पहली कक्षा से लेकर स्नातक स्नातकोत्तर तक प्रथम श्रेणी से लगातार सफलता प्राप्त कर अपनी मेधा का लोहा मनवाया था। उनके निधन पर क्षेत्र के समाजवादी विचारक काशीनाथ सिंह, डॉक्टर विकास भारद्वाज, जिला भाजपा अध्यक्ष विनोद सिंह, राजू सिंह आदि ने शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles