
मां गंगा की महाआरती करने के लिए वाराणसी से 11 पंडितों की टीम आयेंगी बेगूसराय

खोदावन्दपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): सिमरिया राजकीय कल्पवास मेला में मंगलवार 11 अक्टूबर से लेकर आगामी 8 नवंबर यानी कार्तिक पूर्णिमा तक मां गंगा की महाआरती प्रत्येक दिन शाम 7 बजे किया जाएगा। मां गंगा के महाआरती का आयोजन कुंभ सेवा समिति के द्वारा इस वर्ष भी की जाएगी। मां गंगा की महाआरती करने के लिए वाराणसी से 11 पंडितों की टीम बेगूसराय पहुँच रही है। इसका विधिवत उद्घाटन जिला के एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा 7 बजे संध्या में किया जाएगा। इसकी तैयारी कुंभ सेवा समिति के द्वारा पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष व इस जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नलिनी रंजन सिंह ने दी। मां गंगा के महाआरती में कुंभ सेवा समिति के महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, कुंभ सेवा समिति के संयोजक विश्व रमन सिंह उर्फ राजू भैया के अलावे सभी सदस्य गण उपस्थित रहेंगे। मालूम हो कि कोविड के कारण पिछले दो वर्षों से सिमरिया धाम में गंगा महाआरती का आयोजन नहीं किया गया था।
इस बार गंगा महाआरती के आयोजन को लेकर सिमरिया गंगा धाम में पहुंचे कल्प वासियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।