
गोपालगंज के डीएम डॉ0 नवल किशोर चौधरी बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए दिल्ली में पुरस्कृत
हथुआ न्यूज़ : गोपालगंज के डीएम डॉ0 नवल किशोर चौधरी को आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राष्ट्रीय समारोह के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के उपस्थिति में भारत सरकार द्वारा बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । विदित हो कि गोपालगंज जिले में पदस्थापना के पूर्व मैं कैमूर जिले के जिला पदाधिकारी-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी थे जहां बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 में बेहतर चुनाव प्रबंधन, उत्कृष्ट नेतृत्त्व कौशल एवं मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए इन्हें इस पुरस्कार हेतु चयन किया गया था ।