नीतीश सरकार ने दी बिहार की जनता को 82 नई लग्जरी, इलेक्ट्रिकऔर डीलक्स बसों की सौगात

पटना (हथुआ न्यूज़) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार की जनता को परिवहन के रूप में इलेक्ट्रिक बसों की एक शानदार तोहफ़ा दिया है बिहार की सड़कों पर आज से 82 नयी बसें चलनी शुरू होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को पटना के संवाद भवन में हरी झंडी दिखाकर इन बस सुविधा की शुरुवात की। इन बसों में 12 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। वहीं 15 लग्जरी, 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसें शामिल हैं।
अब बिहार के कइ जिलों में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। नई इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन पटना नगर निगम क्षेत्र के अलावा पटना-मुजफ्फरपुर और पटना-मुजफ्फरपुर के बीच किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिवहन सचिव का यह दावा है कि अब राज्य की जनता सस्ती, सुरक्षित और आधुनिक सुविधायुक्त बसों से यात्रा कर सकेंगे।
प्रदेश के हर जिले व प्रखंड मुख्यालय से अब राजधानी पटना की राह आसान हो जाएगी। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने फुलवारी शरीफ में कुल 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए है। ये बसें एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर तक चल सकेंगी। प्रथम चरण में 12 इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने के बाद मार्च के अंत तक कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शरू किया जाएगा।
ये नई बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। इन बसों में एसी की सुविधा भी होगी। सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। बसों में तीन डिस्प्ले लगे होंगे। ये बसें पूरी तरह से प्रदुषणमुक्त होंगी। इन बसों में यात्रियों के सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है। बसों के अंदर इमरजेंसी गेट और इमरजेंसी विंडो भी दिया गया है।

विज्ञापन


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles