दबंगो ने लगाई घर में रखी चारपहिया गाड़ी में आग

हथुआ न्यूज (विजयीपुर): विजयीपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया बाजार में एक चारपहिया गाड़ी में कुछ असमाजिक लोगों ने आग लगा दी. जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई. बताया जाता है कि मझवलिया बाजार के सूरज गुप्ता रोजना की भांति बुधवार की रात भी अपनी फोर्ट इको स्पोर्ट कार अपनी बथान में रखकर पूरे परिवार के साथ घर में सोने चले गये.इसी बीच लगभग एक बजे रात में किसी अज्ञात बदमाशों ने आकर बथान में रखी गाड़ी में आग लगा दी. गाड़ी जलने एव उसी बथान में बांधी गयी गाय के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जगे तो देखा कि बथान में आग लगी है. पड़ोसियो के शेर गुल मचाने पर परिवार के लोग जगे तथा आग बुझाने लगे. लेकिन जबतक लोग आग पर काबू पाते गाड़ी धधक धधक कर जल गई.ग्रामीणो ने किसी तरह गाय को बथान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना को लेकर पीड़ीत सूरज गुप्त ने अज्ञात चोरों के विरुद्व करवाई करने के लिए विजयीपुर थाना में आवेदन दिया है. हलांकि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार मझवलिया बाजार पहुंच परिजनो एव आसपास के लोगो से घटना के बारे में विधवत पूछताछ किया.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles