
सबेया एयरपोर्ट शुरू नही होने से किसानों में भारी आक्रोश
- हथुआ : सबेया में एयरपोर्ट शुरू नही होने से क्षेत्रीय किसानों में भारी आक्रोश है। सबेया एयरपोर्ट को भारत सरकार के उड़ान योजना में शामिल किया गया है परंतु अभी तक कोई प्रोग्रेस देखने को नही मिला। द्वितीय विश्व युद्ध के समय बना यह एयरपोर्ट उत्तर बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है । इस एयरपोर्ट पर देश के कई प्रधानमंत्री आ चुके है 90 के दशक में लालू प्रसाद यादव का चार्टर विमान अक्सर आया करता था पर इधर विगत वर्षों में इस एयरपोर्ट की दुर्दशा बिगड़ गयी क्योकि कोईभी इसका सुध लेने वाला नही है । पूरा एयरपोर्ट अतिक्रमण का शिकार हो चुका है। लगभग 9 से 10 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में फैला यह एयरपोर्ट आज महज खण्डहर के रूप में दिखता है इसके रनवे धँस चुके है और बाकी के जमीनों पर आस-पास के लोगो ने अतिक्रमण कर खेती करना शुरू कर दिया है । उड़ान योजना के तहत जब इसका नाम आया तो लोगो को एक उम्मीद बंधी थी पर कोई काम शुरू नही होने से यहा के लोग काफी मायूस है। यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रमोद शर्मा ने बताया कि यदि यहा एयरपोर्ट नही बनेगा तो सरकार लोगो की जमीन वापस करे नही तो इसके लिए जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा या फिर सरकार तुरन्त इसे शुरू कराने के लिए काम शुरू करे।