
थाने से गाड़ी रिलीज कराने आये मालिक को पुलिस ने धर दबोचा, शराब तस्करी मामले में भेजा गया जेल
खोदावंदपुर (हथुआ न्यूज़): शराब बरामदगी के मामले में जाइलो गाड़ी रिलीज करवाने खोदावन्दपुर थाना पहुंचे गाड़ी मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार गाड़ी मालिक मंसुरचक थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव के वार्ड दो निवासी राम प्रकाश साह का पुत्र मंतोष कुमार साह है. जिसे पुलिस ने अवैध शराब धंधेबाज होने के आरोप में उसे बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है,
बताते चले कि गत चार सितंबर की बीती रात दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी के बांध किनारे से कुल 608 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गयी थी. इस मामले में पटना उत्पाद विभाग की टीम ने खोदावन्दपुर पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी एक ट्रक, एक पिकअप, एक जाइलो गाड़ी समेत दो अपाची बाइक जब्त किया गया था,पुलिस के अनुसार पिकअप एवं जाइलो गाड़ी विदेशी शराब की इस बड़ी खेप को धंधेबाजों तक पहुंचाने के लिए लायी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने दो धंधेबाजों को मौके से धर दबोच लिया गया था. 27 सितंबर को जाइलो गाड़ी का मालिक न्यायालय के आदेश पर अपनी वाहन रिलीज करवाने खोदावंदपुर थाना आया हुआ था. अवैध शराब के धंधा से जुड़े खोदावंदपुर थाना में दर्ज इस मामले में वांछित जाइलो वाहन के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इस केस के अनुसंधानक पुअनि मोहम्मद अयूब अली हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।