
हथुआ प्रखंड मुख्यालय में प्रखण्ड प्रमुख के कार्यालय का हुआ उदघाटन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख अंजु देवी के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ।इस मौके पर उद्घाटन जिप अध्यक्ष सुभाष सिंह ने किया। इस मौके पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम मे शरीक हुए।मौके पर बीडीओ राकेश कुमार सिंह, सीओ विपिन कुमार सिंह सहित अधिकारियों से कई समस्याओं पर चर्चा की गई. साथ ही विकास कार्य को लेकर कई प्रतिनिधियों ने जिप अध्यक्ष को सुझाव और शुभकामनाएं भी दिया। मौके पर उप प्रमुख कमलेश पांडेय, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र शर्मा, रामाजी साह,उपेन्द्र शर्मा, विजन राय, पूर्व उप प्रमुख विजय सिंह, महफूज अंसारी, संदीप बैठा, हीरालाल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राधाकिशुन यादव,पप्पू सिंह, अरूण तिवारी, रत्नाकर राय आदि समेत अनेक लोग उपस्थित थे।