
महज 1.80 रुपये के निवेश पर मिलेगी मसिक 3,000 रुपये की पेंशन, ई-श्रम कार्ड धारक ले सकते है इस योजना का लाभ
“काम की ख़बर”
पटना ( हथुआ न्यूज़): भारत एक ऐसा देश है जहां मानव बल की कोई कमी नही है पर त्रासदी यह भी है कि देश में एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र से जुड़ी हुई है. ऐसे में इन कामगारों को कई बार बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद इन कामगारों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. इन सभी परेशानियों को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने एक बेहद खास योजना की शुरुआत की. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना. इस योजना को खास तौर पर असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए बनाया गया. इस योजना के जरिए कामगार लोग अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.
सरकार ने मासिक पेंशन के रूप में बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत आप केवल 1.80 रुपये के निवेश पर मसिक 3,000 रुपये का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की खास बातों के बारे में बताते हैं-
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए. 15 हजार से ज्यादा आय वाले लोग इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं. इसमें निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इसमें आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे. वहीं 29 साल के लोगों को 100 रुपये प्रति माह और 40 वर्ष उम्र के लोगों को 200 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. योजना के अनुसार जब आपकी उम्र 60 के पार हो जाएगी तो आपको सरकार का तरफ से 3000 रुपये पेंशन के रूप में दिया जाएगा. 40 साल से ज्यादा का व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.
इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार की यह मंशा है कि देश में उन लोगों को पेंशन का लाभ मिल सके तो असंगठित क्षेत्र से जुड़े हैं. एक तय सीमा के बाद लोग काम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इन श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार यह पेंशन योजना लेकर आई है. बता दें कि इस योजना का लाभ ईएसआईसी और ईपीएफओ (EPFO) के सदस्य नहीं उठा सकते हैं. सरकार ने असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड की सुविधा भी शुरू की है. उससे भी कामगारों को कई तरह के लाभ मिलते हैं.