हथुआ पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित, परिवर्तन की आंधी में बड़े-बड़े वृक्ष उखड़े, जनप्रतिनिधि लोगो के मन टटोलने में रहे नाकामयाब

हथुआ (हथुआ न्यूज): हथुआ प्रखण्ड का पंचायत चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस साल पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम द्वारा कराया गया था। पूरे जिले में चुनाव एक साथ न कराकर एक प्रखण्ड का पंचायत चुनाव एक दिन में कराने से असमाजिक तत्वों की एक नही चली थी। हथुआ प्रखण्ड के घोषित चुनाव परिणाम में बड़ा उलट फेर सामने आया है इस बार लोग परिवर्तन के मूड में दिखे। अधिकांश जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच और बीडीसी चुनाव हार गए है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से कुमारी माधुरी यादव ने निवर्तमान चेयरमैन मुकेश पांडेय को लगभग 904 मतों से पराजित किया। क्षेत्र संख्या 17 से हसमुद्दीन ने जिला परिषद के लिए बाजी मारी वही क्षेत्र संख्या 16 से मुन्ना किन्नर उर्फ रामदर्शन प्रसाद पर लोगो ने दुबारा भरोसा जताया। मुखिया पद के लिए कांधगोपी पंचायत से नागेंद्र मांझी की पत्नी श्रीकांति देवी ने रमावती देवी को 44 मतों से पराजित किया। बीडीसी में सोनी देवी ने मंजू देवी को, कमलेश पांडेय ने कामाख्या भगत शिकस्त दी। सवरेजी पंचायत से मुखिया पद के लिए अफरोज खान, फतेहपुर पंचायत से अमर शक्ति, लाइन बाजार से सबीना, एकडंगा पंचायत से इंद्रजीत राम, खैरटिया पंचायत से रमाशंकर चौहान, बरी राय भान पंचायत से निवर्तमान मुखिया मदन सिंह, सिंगहा पंचायत से अजय मिश्र की पत्नी पूनम देवी, मच्छागर लक्षिराम से राजन गुप्ता, पंचफेडा पंचायत से आनंद प्रसाद की पत्नी मीरा देवी, चैनपुर पंचायत से उमेश शाही की बहन बबीता शाही, मटिहानी नैन पंचायत से अरुण सिंह की पत्नी अलका देवी एवं सेमराव पंचायत से गुड्डु राय की पत्नी पूजा राय को मुखिया पद के लिए विजयी घोषित किया गया। इस बार पंचायत चुनाव में धन-बल काम नही आया। लोगो ने जिन्हें दिल मे बसाया उन्होंने ही तख्तोताज संभाली।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129