
दुर्गापूजा के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में चयनित पूजा पंडालों में लगेगा कोविड वैक्सीन
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): दुर्गापूजा के अवसर पर पूजा पंडालों में सुबह 9 बजे से 9 बजे रात्रि तक विशेष सत्र आयोजित कर मेले में आने वाले कोविड वैक्सीन से वंचित लोगो को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है। इस कार्य मे स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्था केयर इंडिया द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा। पूजा पंडालों में कोविड वैक्सीनेशन के तहत प्रत्येक प्रखण्ड के एक से दो पूजा पंडालों में कोविड वैक्सीन लगाने की व्यवस्था होगी। पूजा पंडालों में वैक्सीन लगाने में वही प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो नियमित वैक्सीनेशन सत्र स्थलों पर अपनायी जाती है, यानी वैक्सीनेशन के लिए अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि दुर्गापूजा के अवसर पर पूजा पंडालों में कोविड वैक्सीनेशन से वंचित अनेक लोग आएंगे जो इस अवसर का लाभ उठा पाएंगे। चुने हुए पूजा पंडालों में कोविड वैक्सीनेशन के लिए एएनएम और वेरीफायर मौजूद रहेंगे।