
बरवा कपरपुरा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ के बरवा कपरपुरा पंचायत के मॉडल आंगनबाडी केंद्र संख्या 135 पर शनिवार को पोषण माह अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहा सेविकाओं द्वारा पोषण रैली निकाला गया जिसका नेतृत्व सी. डी. पी. ओ रंजना कुमारी एवं महिला प्रयावेक्षिकाओं के द्वारा किया गया साथ हीं पोषण मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली सात सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वाली सेविकाओं मे प्रतिमा देवी, रेहाना खातून, सुनीता देवी, सरोज शाही, सलमा खातून बबिता कुमारी और रीना देवी थी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे हथुआ पीएचसी प्रभारी डॉ0 अविनाश कुमार सिंह थे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने
वाले अन्य लोगो मे बीएचएम शैलेंद्र कुमार, बीएम कुमार सोनू, डॉ0 तौकीर अहद , प्रधान सहायक मनोज कुमार सिंह, बीसी रिंकी कुमारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे