बैकुंठपुर के सीओ की एक सड़क हादसे में निधन, गोपालगंज जदयू जिला अध्यक्ष ने निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की

गोपालगंज (हथुआ न्यूज): गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में पदस्थापित अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना के गंगापुर में एन एच 28 पर हुई सड़क दुर्घटना में उनकी कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा जाने के कारण उनकी मौत हुई। वहीं हादसे में 2 लोग जख्मी भी हुए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों घायलों को डीएमसीएच रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे व अन्य लोग भागलपुर से गोपालगंज कार से जा रहे थे देर रात समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी के गंगापुर के निकट एनएच 28 पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हुई। जिसमें राकेश कुमार दुबे की मौत हो गई। सीओ राकेश दुबे भागलपुर जिला के पीरपैंती के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ।
जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष संजय चौहान ने बैकुंठपुर के सीओ राकेश दुबे की सड़क हादसे में मौत पर गहरा संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड परिवार गोपालगंज की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना करता है कि उनको अपने श्री चरणों मे जगह दे और परिवार को इस दुख की घड़ी सहने की परमात्मा शक्ति दे। ऐसे तेज तर्रार अधिकारी का यो असमय चले जाना समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles