
जिला परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा कुसौधी मंडल का हुआ बैठक
हथुआ (हथुआ न्यूज़): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जिला परिषद पद के लिए उम्मीदवारों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भाजपा कुसौधी मंडल का बैठक कांधगोपी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुसौधी मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की गई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार कैसे बड़ी संख्या में चुन कर आये इसके लिए कार्य योजना बना एवं कार्यकर्ताओ को इसके लिए दिशानिर्देश भी दिया गया। क्षेत्र संख्या 17 से भाजपा समर्थित
उम्मीदवार के रूप में मीरा देवी पति धर्मेंद्र चौहान ग्राम बिगही, पंचायत सेमराव के उम्मीदवारी पर पार्टी के वरीय नेताओ ने मुहर लगाई। इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रमोहन राय, हथुआ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र शर्मा, विधानसभा समन्यवयक आनन्द पाठक, कला संस्कृति प्रकोष्ट के जिला सह संयोजक हरेश पटेल, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामाजी साह एवं कुसौधी मंडल के सभी पदाधिकारी के साथ-साथ पंचायत प्रमुख, सह प्रमुख एवं शक्ति केंद्र के प्रभारी मौजूद थे।