
कुख्यात शूटर जयप्रकाश सिंह पटना से गिरफ्तार, राजकुमार शर्मा हत्याकांड में आया था नाम
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़) कुख्यात शूटर जयप्रकाश सिंह को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। प्राप्त सूचना के अनुसार पटना के एसके पूरी से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया।जेपी सिंह नाम बदलकर पटना में रहता था। मीरगंज रैक प्वाइंट पर राजकुमार शर्मा की हत्या में नामजद होने के बाद से फरार चल रहा था। जेपी सिंह पूर्व पीपी त्रिपुरारी शरण शर्मा हत्याकांड में भी जेल जा चुका है। एसपी आनंद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।