
24 घंटे के भीतर विजयीपुर में दो और लोगों की मौत से फैली सनसनी
विजयीपुर(हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाने के मझवलिया चिमनी भट्ठे पर हुई झारखंड के तीन लोगों की मौत की खबर अभी थमी नहीं कि थाना क्षेत्र के शिवकटही टोला शिवदत्त छापर नोनिया टोली में एक ही परिवार के बाप बेटे की मौत से विजयीपुर तो क्या पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. मृतकों में रामअवध यादव 55 वर्ष तथा इनके पुत्र 32 वर्षीय काशी यादव है. जो हल्का चौकीदार नागेन्द्र यादव के चचेरे भाई है. मौत की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन से लेकर डीएम एसपी तथा अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ एसडीपीओ और एक्साइज तथा मेडिकल की टीम शिवकटही के पास खनुआ नदी घाट पर पहुंच गई. परिजनों ने डीएम को बताया कि राम अवध यादव की मौत लंबी बीमारी के कारण हो गई और उनकी मौत की खबर जैसे काशी यादव ने सुना कि बेहोश हो गया. सुबह उसके परिजन उसे देवरिया अस्पताल ले जा रहे
थे कि संभवत हार्ट फेल हो जाने से काशी यादव की भी मौत हो गई.दोनों के मरने के बाद घर में कोहराम मच गया तथा सभी लोग दोनों शव को घाट पर ले जाकर आग देने लगे कि यह खबर आग की तरह फैल गई कि शराब पीने से 2 लोगों की और मौत हो गई है. खबर पाते ही विजयीपुर बीडीओ अंजू कुमारी कटेया बीडीओ राकेश कुमार भी श्मसान घाट पर पहुंच गए और पूछताछ करने लगे.