
दस वर्षों से एक ही जगह जमे शिक्षकों का दूसरे विद्यालयों में होगा सामंजन- प्रखंड प्रमुख हथुआ
हथुआ न्यूज़ : हथुआ प्रखंड में बहुत से विद्यालयों में कई शिक्षक एक ही जगह कई वर्षों से जमे हुए है जिसके कारण पठन -पाठन के गुणवत्ता पर असर हो रहा है वैसे भी कोरोना के चलते कई महीनों तक विद्यालय बंद था जिसके कारण बच्चों के शिक्षा पर असर पड़ा है प्रखंड प्रमुख सोनामती देवी ने प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक बुलाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है। सोनामती देवी ने बताया कि इस प्रकार के शिक्षकों का सूची तैयार है और बैठक में वैसे शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में सामंजन कर दिया जाएगा जो दस वर्षों से एक ही विद्यालय में जमे हुए है और उनके कारण विद्यालय संचालन में व्यवधान उत्तपन्न हो रहा है