मीरगंज मे ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर सजाई गई सरस्वती माता की मनमोहक झांकी
मीरगंज (हथुआ न्यूज़ ): मीरगंज मे स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग मेडिटेशन सेंटर माउंट आबू के स्थानीय शाखा रजिस्ट्री कचहरी रोड व्यापार मंडल के पीछे सेवा केंद्र पर वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती माता जी की चैतन्य मनमोहक झांकी सजाई गई। सेवा केंद्र इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने बताई कि ज्ञान धन की वीणा सरस्वती को दिया गया हमें भी अपने जीवन में ज्ञान धन से श्रृंगार करना चाहिए। परमपिता परमात्मा ने देवी सरस्वती को प्रकाश के अलौकिक रोशनी से प्रकाशित करने के निमित बनाया। बहन जी ने कहा की शक्ति के नौ रूप होते है जिसमें एक रूप सरस्वती का भी है। वही ब्रह्माकुमार विनोद भाई ने सरस्वती पूजा के आध्यात्मिक रहस्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि अंदर की सच्चाई सफाई प्रत्यक्ष रूप से तब होती है जब स्वभाव में सरलता हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे सेवा केंद्र इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुनिता बहन,अनन्ता बहन,उर्मिला बहन,विनोद भाई,इन्दू बहन, फुलझड़ी माता, बेबी बहन,तारा माता,सतीश भाई, गणेश भाई, बूचन माता, शामपति माता, डॉ ब्रह्मदेव चौधरी, देवेन्द्र भाई, टुनटुन भाई इत्यादि।