
मकर संक्रांति के अवसर पर साई सेवा संस्थान,मीरगंज द्वारा महाप्रसाद का भव्य आयोजन
हथुआ न्यूज़ : मकर संक्रांति के अवसर पर साई सेवा संस्थान मीरगंज के तत्वावधान में भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें लगभग ग्यारह हजार लोगों ने महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का सेवन किया। संस्थान के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी संस्थान द्वारा ये व्यवस्था किया हैं।आगे भी जरूरत मन्दो के सेवा में कोई कमी नहीं होंगी।हमारा लक्ष्य हथुआ विधान सभा के हर
पंचायतों में मेडिकल कैम्प लगाना भी हैं। मौके पर राजकुमार गुप्ता,संतोष केशरी,धर्मेन्द्र शाही,डॉ राजीव रंजन,डॉ नीरज कुमार,डॉ फिरोज आलम,मनु चौरसिया,जितेंद्र केशरी सहित सैकड़ों संस्थान के सदस्य उपस्थित थे।