गोपालगंज से पटना जा रही बस सिवान में ट्रक से टकराई, हादसे में दर्जनों लोग घायल

सिवान (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज से सिवान होते हुए पटना जा रही बस की रविवार सुबह एक ट्रक से आमने-सामने की भीषण टक्कर में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बसंतपुर पटना मुख्य मार्ग पर शहरकोला के पास संजीव सर्विस की बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई है। बस सुबह गोपालगंज से खुली थी और सीवान के कई इलाके से होकर पटना की ओर जा रही थी। सुबह तकरीबन 6:30 बजे सुबह में बसंतपुर थाना इलाक़े के शहरकोला के पास इस दुर्घटना में ट्रक का चालक एवं सह चालक भी गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी को सुबह करीब साढ़े आठ बजे से सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया जा रहा है। एक महिला की हालत नाजुक देख पटना के PMCH रेफर कर दिया गया है। ट्रक में बैठे घायल नकुल ने घटना के संबंध में बताया कि बस का चालक शीशा पोछ रहा था, तभी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सुबह में जबरदस्त कोहरा था और इसके कारण शीशे पर धुंध की परत के कारण देखना मुश्किल हो रहा था। गोपालगंज-सीवान से होकर पटना जा रही संजीव ट्रेवल की बस में तकरीबन तीन दर्जन लोग सवार थे। घायलों में से कुछ लोगों का इलाज बसंतपुर के स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है तो कुछ को एम्बुलेंस से सीवान सदर अस्पताल लाया जा भेजा गया है। एक महिला बहुत सीरियस थी, जिसे एम्बुलेंस से पीएमसीएच लेकर लोग निकल गए हैं। अबतक कुछ घायलों की पहचान हुई है, उनमें अनुराधा कुमारी पति पुनीत कुमार (पिपरा मांझा गढ़), धर्मेंद्र तिवारी पिता राम देव तिवारी (माघवपुर महारजगंज), नुकुल राउत पिता गणेश राउत (भलुवा तरैया छपरा), बुलेट यादव पिता हर देव यादव (सिधवलिया गोपालगंज) शामिल हैं। रविवार को बस हादसे को लेकर भी यही बात सामने आ रही है कि बस चालक चलती गाड़ी में कोहरे की धुंध साफ कर रहा था। दरअसल, अंदर में बैठे लोगों की सांसों की हवा शीशे बंद रहने के कारण बाहर नहीं जा पाती है और बाहर के मौसम के कारण धुंध जमने लगती है। इसे हाथ से कपड़े से साफ करने पर दाग रह जाता है और जैसे ही फिर से धुंध जमती है तो देखने में परेशानी बढ़ जाती है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles