डीएम की अध्यक्षता में थावे महोत्सव 2022 की तैयारी हेतु की गई बैठक, पदाधिकारियों को दिए गए कई आवश्यक निर्देश

गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज समाहरणालय में शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर थावे महोत्सव को भव्य रूप से आयोजन कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से थावे महोसव 2022 को इस वर्ष दिनांक 10/04/2022 से 11/04/2022 तक आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। थावे महोत्सव 2022 के सफल कार्यान्वयन हेतु समितियों का गठन भी किया गया। जिसमे प्रबंधन समिति, लेखा प्रबंधन समिति , आवासन समिति, सांस्कृतिक समिति, विधि व्यवस्था, परिवहन समिति, जनसम्पर्क एवं स्मारिका समिति, स्टेज, साउंड, लाइट समिति, स्वास्थ्य समिति, आपदा प्रबंधन समिति है। बैठक में सभी समितियों के गठन व दायित्व को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
पहले की ही तरह इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बड़े कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा। थावे महोत्सव में इस बार ज्यादा भीड़ बढ़ने के आसार है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles