बेखौफ अपराधियो ने हथियार के बल पर मीरगंज में जहा चार लाख लुटे वही सेलार के पास युवक को गोली मार कर डेढ़ लाख लूट कर हुए फरार
फुलवरिया (हथुआ न्यूज़): जिले में बेखौफ अपराधियो का तांडव जारी हैसं ग्रामपुर निवासी निजाम हुसैन से बाइक सवार अपराधियो ने सेलार कला के पास अंधाधुंध फायरिंग कर एक बाइक सवार युवक को घायल कर डेढ़ लाख रुपये और उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए। बताया जाता है कि संग्रामपुर निवासी निजाम हुसैन कही से रुपये की वसूली कर आ रहा था तभी बाइक सवार अपराधियो ने पीछा कर सेलार कला गांव के पास उसे गोली मार कर लूट लिया। घायल निजाम हुसैन को सदर अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहा उसका उपचार चल रहा है। स्थानीय पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। विदित ही कि आजकल अपराधियो का बोलबाला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है बेखौफ अपराधी कही भी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे है। आज दूसरी घटना में बेखौफ अपराधियो ने मीरगंज के वयस्त जयप्रकाश चौक के समीप एक व्यक्ति से चार लाख रुपये हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गये। इस तरह से दिन दहाड़े वयस्त जगहों पर लूट कांड को अंजाम देना प्रशासन के मुंह पर एक करारा तमाचा है