श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा, डोरापुर से सिसवनिया तक हजारो की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

उचकागांव (हथुआ न्यूज़): उचकागांव प्रखंड के जमसड पंचायत के डोरापुर गाँव में होने वाले श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए महायज्ञ कलश यात्रा डोरापुर दुर्गामंदिर से सिसवनिया छठ घाट होते हुए काजीपुर शिव तक निकाला गया फिर वहा से यात्रा पुनः डोरापुर दुर्गामंदिर तक आकर कलश यात्रा समाप्त कर दिया गया।कलश यात्रा में हजारो की संख्या में श्रद्धालु पहुँच कर कलश यात्रा में सम्मिलित हुए. कलश यात्रा के विधि व्यवस्था में मुख्य रूप से अंकुर पांडेय, पूर्व मुखिया शकुन्तला देवी, बबलू मिश्र, पप्पू पांडेय, परमेश्वर तिवारी, मनोज राम,गौतम साह और विपुल मिश्रा इत्यादि थे।

 


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles