गोपालगंज के चर्चित खजुरबानी जहरीली शराब कांड में कोर्ट ने दी 9 को फांसी, चार महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा
[simple-author-box]
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): बिहार के सबसे चर्चित मामला, गोपालगंज खजूरबानी जहरीली शराब कांड ने पूरे बिहार को हिला कर रख दिया था अब उसी मामले में आज कोर्ट का फैसला आया है। कोर्ट ने खजूरबानी कांड में 9 पुरुष आरोपितों को फांसी की सजा दी है वही चार महिला आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। वर्ष 2016 के 16 व 17 अगस्त को खजुरबानी मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से हुई थी 19 लोगों की मौत दर्जनभर लोगों ने गवा दी थी अपनी आंखों की रोशनी। अदालत के इस फैसले का लोगो ने स्वागत किया है।