
मच्छगर लच्छीराम के पास कोचिंग जा रही स्कूली छात्रा को ट्रक ने कुचला मौके पर हुई मौत
हथुआ (हथुआ न्यूज़) : हथुआ प्रखण्ड के मछागर लच्छीराम गांव के समीप शनिवार के सुबह 8:30 बजे सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई घटना के संबंध में बताया जाता है कि मच्छागर लच्छीराम के अजय सिंह की 14 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी रोजाना की तरह कोचिंग पढ़ने में तो बाजार जा रही थी तभी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। वही एक अन्य छात्रा निशा कुमारी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद परिजनों ने हथुआ भोरे मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सीओ विपिन कुमार सिंह एवं बीडीओ रवि कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराने में जुटे हैं । लेकिन पर मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।