ठंड के बहाने पहने जैकेट में छुपा रखी थी शराब की सैकड़ो बोतले पर उत्पाद विभाग की नजरों से बच न सका, हुआ गिरफ्तार
गोपालगंज(हथुआ न्यूज़ ): बिहार में शराबबंदी कानून लागू है यह सबको पता है साथ ही यह भी पता है कि पकड़े जाने पर निश्चित ही जेल की हवा खानी पड़ेगी फिर भी शराब तस्कर इस गैर कानूनी धंधे से बाज नही आ रहे है और शराब तस्करी के लिए नये नये हथकण्डे अपना रहे है। ऐसा ही मामला जिले के बल्थरी चेकपोस्ट पर देखने को मिला जहा ठंड से बचने के लिए एक युवक ने भारी.भरकम जैकेट पहन रखी थी लेकिन यूपी से गोपालगंज आने के दौरान उत्पाद विभाग ने जब युवक का जैकेट उतरवाया तो जैकेट के अंदर 30 पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब जब्त की गई। तस्करी और शराब बरामदगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब शेयर हो रहा है। यह करवाई उत्पाद विभाग ने आज शुक्रवार को यूपी सीमा से सटे बल्थरी चेकपोस्ट के पास की है।
इस वीडियो को उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर किया है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक एक युवक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि युवक ने ठंड से बचने का बहाना बताते हुए एक अजीबोगरीब तरीके से जैकेट पहन रखा था। लेकिन जब शक के आधार पर युवक का जैकेट निकलवाया गया तो, उसके शरीर और जैकेट के अंदर से एक के बाद एक करीब एक सौ से ज्यादा विदेशी फ्रूटी पैक शराब जब्त किया गया है।