मांझा बाजार में आभूषण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
[simple-author-box]
हथुआ न्यूज़ : गोपालगंज के मांझा प्रखंड के मांझा बाजार में दुःसाहसी बाइक सवार अपराधियो ने आभूषण व्यवसायी को घर जाने के दौरान गोली मार कर घायल कर दिया। घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गयी। मृत व्यवसायी का नाम लक्षण सोनी बताया जा रहा है। हत्या के कारणों का नही चल सका पता। हत्यारो की तलाश में जुटी है पुलिस।