
फर्जी एनजीओ ने सर्वे अमीन के तकनीकी प्रशिक्षण के नाम पर किया अवैध वसूली,आइसा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को आवेदन देकर किया शिकायत
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण के नाम पर दर्जनों छात्र- छात्राओं से अवैध वसूली किये जाने का आरोप लगाते हुए खोदावंदपुर आइसा ने फर्जी एनजीओ संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. आइसा के कार्यकर्ताओं ने खोदावन्दपुर बीडीओ को इस आशय का पत्र लिखकर इस मामले में बलि का बकरा बने निर्दोष छात्र- छात्राओं की राशि लौटवाए जाने की भी मांग की है।
बीडीओ को दिये आवेदन में बताया गया है कि सोशल वेलफेयर सोसाइटी के नाम पर फर्जी एनजीओ चलाने वाले लखीसराय जिला के शशि भूषण कुमार ने क्षेत्र के दर्जनों छात्र- छात्राओं से सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण के नाम पर 300 से 500 रुपये की अवैध वसूली किया गया है. साथ ही परीक्षा शुल्क के नाम पर एनजीओ संचालक द्वारा प्रति छात्र 500 रुपये भी वसूला गया है.