
खोदावानपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर।
खोदावंदपुर (हथुआ न्यूज़): खोदावंदपुर अंचलाधिकारी के अनुरोध पर अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल के निर्देशानुसार सागी पंचायत के सागीडिह पोखर एवं नारायणपुर ढ़ाला के समीप गैर मजरूआ खास जमीन पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया,
बिहार सरकार की जमीन सागी मौजा के खेसरा- 1486, 1489, 1490 व थाना नंबर 62 एवं नारायणपुर मौजा के खेसरा- 278 एवं थाना नंबर 63 को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमित भूमि को खाली करवाया गया. इस मौके पर दण्डाधिकारी खोदावंदपुर अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, छौड़ाही अंचलाधिकारी विजय प्रकाश एवं चेरिया बरियारपुर सीओ योगेश दास के अलावे,पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम, एसआई अयूब अली, एएसआई बलवंत कुमार सिंह, मुंजीत सिंह, छौड़ाही प्रभारी ओपीध्यक्ष
सुभाषचन्द्र नारायण सिंह, मंझौल प्रभारी ओपीध्यक्ष मोहम्मद जियाउद्दीन खान, चेरिया बरियारपुर के एसआई प्रणीत पाल समेत जिला पुलिस केन्द्र से आये दर्जनों महिला व पुरुष बल मौजूद थे,
इसकी जानकारी देते हुए दण्डाधिकारी अमरनाथ चौधरी ने बताया कि सागीडीह पोखर के भिंड की जमीन पर स्थानीय लखन साह के पुत्र राम दुलार साह, राम पदारथ साह के पुत्र गुणेश्वर साह, फगुनी पासवान का पुत्र अशोक पासवान एवं स्वर्गीय रामाशीष पासवान का पुत्र गौतम पासवान ने अतिक्रमण कर घर बना रखा था, जिससे जलनिकासी पथ बाधित था. इनके विरुद्ध स्थानीय स्वर्गीय दुखा साह के पुत्र देशरंजन साह ने अतिक्रमण खाली करवाने का लिखित शिकायत किया था,अतिक्रमण वाद चलकर इन लोगों को बार- बार गैर मजरूआ खास भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया जा रहा था, लेकिन किसी ने नोटिस नहीं लिया. ततपश्चात वरीय अधिकारियों से आदेश प्राप्त कर वर्णित भूमि पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.