
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की ईलाज के क्रम में पटना में मौत
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए एक युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक दूसरा युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसका इलाज अभी भी चल रहा है. मृतक सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव निवासी स्वर्गीय अरविंद कुमार का 21 वर्षीय पुत्र क्लिंटन कोहली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना एक नवम्बर को रोसड़ा- समस्तीपुर मुख्य पथ पर अंगारघाट के समीप घटी थी. बाइक के पीछे बैठकर जा रहे क्लिंटन की बाइक को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ से टकरा गयी थी. इस घटना में बाइक चालक समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का मुकेश कुमार एवं बाइक पर पीछे बैठा युवक क्लिंटन कोहली गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. पटना में इलाज के दौरान क्लिंटन कोहली ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार क्लिंटन कोहली के पिता की मौत बहुत पहले हो गई थी. पति की मौत के बाद उसकी मां सीता देवी ने दूसरी शादी कर ली. क्लिंटन अपने माँ बाप का इकलौता संतान था.परिवार में अन्य कोई सदस्य नहीं होने के कारण वह अपने ननिहाल रोसड़ा के मिर्जापुर में रहता था. क्लिंटन अविवाहित था, उसकी शादी होने वाली थी.वह मेहनत मजदूरी कर घर बनवा रहा था. घर की छत ढलाई होने वाली थी. इसी सिलसिले में वह कहीं जा रहा था कि रास्ते में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया…!