
खोदावंदपुर थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): खोदावंदपुर थाना परिसर में आगामी दीपावली काली पूजा एवं छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुदीन राम ने की इस मौके पर मंझौल एसडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार ने कहा कि दिवाली काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर सभी लोग मिलजुल कर शांति पूर्वक भाव पूर्वक हर्ष उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने त्यौहार के अवसर पर 100 किलोमीटर तक पटाखे का अनुमति मंझौल कार्यालय से लेने के लिए कहा और जरूरी बताया है।
वही मंझौल एसडीएम ने बताया खतरनाक घाटो पर ना जाय। मिटिग में बैठे जनप्रतिनिधियो को कहा डीजे बजाने पर पूर्णता पाबंदी रहेगी।
उन्होंने कहा कि छठ घाट पर एक एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था करवाया जाए वही जनप्रतिनिधि से घाट की साफ-सफाई व ग्रामीणों को परेशानी ना हो इस पर ध्यान दिया जाए एवं घाट पर बांस का वेरीकेटर लगाया जाए जिससे छठ व्रतियों को नुकसान ना हो वही अंचलाधिकारी के द्वारा घाटों पर गोताखोर भी रखा जाएगा। कुछ लोगों ने जलजमाव की समस्या से अवगत करवाया तथा जल निकासी की अस्थाई समुचित व्यवस्था कराने को कहा जिससे छठ व्रतियों को कोई कठिनाई कठिनाई न हो। नाला की उराही-सफाई के लिए भी कहा गया। वही मंझौल एसडीएम ने आश्वासन दिया कि यह सभी काम बहुत जल्द ही पूरा करवा लिया जाएगा।