
डीजे पर मजदूरी करने वाले युवक की बुढ़ी गंडक में मिला शव, हत्या की आशंका
चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज): रविवार को चेरिया बरियारपुर पंचायत स्थित बुढ़ी गंडक नदी के बरवा घाट से पानी में तैरता एक शव की खबर से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार उक्त घाट पर जब लोगों की नजर शव पर पड़ी. तो स्थानीय लोग सहम गए तथा तुरंत इसकी सूचना चेरिया बरियारपुर थाना को दिया. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस स्थल पर पहुंची तथा कार्रवाई मे जुट गई. सूत्रों की मानें तो उक्त घटना मे पुलिस विभिन्न पहलुओं पर बारिकी से जांच के साथ उसकी शिनाख्त मे जुट गई है. मृतक जींस पैंट एवं टीसर्ट पहने है तथा उसके पास से एक स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है. शव को देखने के बाद लोगों द्वारा उसकी हत्या कर शव को ठीकाना लगाने के उद्देश्य से नदी मे फेंक दिए जाने की बात कही जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया मृतक के मोबाइल फोन से ही शव की शिनाख्त समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर पंचायत के महरौर गांव निवासी नथुनी साह के 21 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप मे हुई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. तथा कागज़ी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं विश्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार उक्त युवक डीजे पर मजदूरी का काम करता था. 6 अक्टुबर को भी मजदूरी के लिए गया था. परंतु वापस घर नहीं पहुंचा. वहीं परिजनों के द्वारा अपने स्तर से खोजबीन के उपरांत रोसड़ा थाना मे गायब होने संबंधी सूचना भी दर्ज कराया था जबकि तीन दिनों बाद उसके शव मिलने की सूचना से परिजनों मे कोहराम मच गया है.