
मीरगंज में सब-इंस्पेक्टर ने एक नाबालिग के साथ की अश्लील हरकत, पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर किया गया गिरफ्तार
मीरगंज/गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): समाज का जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो समझ लीजिए आम इंसान की जिंदगी कठिन होने वाली है। प्राप्त सूचना के अनुसार स्थानीय थाने में पदस्थापित एक सब-इंस्पेक्टर द्वारा एक नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त पुलिस पदाधिकारी ने उस नाबालिग के साथ गलत काम करने का भी प्रयास किया। गोपालगंज एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर आरोपी पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पोक्सो के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है हेड क्वार्टर डीएसपी ज्योति कुमारी करेंगी मामले की जांच।