
तेतराही में भारी बारिश के दौरान वज्रपात से एसवेस्टस का घर धराशायी, एक महिला जख्मी
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): भारी वर्षा के साथ ठनका गिरने से बिहार में जान-माल की हानि का आंकड़ा दिनोदिन बढ़ते जा रहा है। खोदावंदपुर के बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड नंबर 11 में शनिवार की दोपहर तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने से विशेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र रविन्द्र कुमार यादव का एसवेस्टसनुमा घर धराशायी हो गया.
वज्रपात की चपेट में आने से गृह स्वामी की पत्नी मनीषा कुमारी आंशिक रुप से जख्मी हो गयी. इस घटना में रविन्द्र कुमार यादव का पुत्र कन्हैया कुमार एवं बहन शैल्या देवी बाल बाल बच गये. घटना की जानकारी देते हुए गृहस्वामी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर भारी बारिश हो रही थी. बारिश के दौरान गृहस्वामी की पत्नी अपने पुत्र एवं ननद के साथ घर में बैठी हुई थी, तभी अचानक उसके एसवेस्टसनुमा घर पर वज्रपात होने से उसका घर धराशायी हो गया. घर गिरने की आहट से सभी लोग भागकर अपनी अपनी जान बचाने में लग गये. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि ठनका गिरने से उसकी पत्नी आंशिक रुप से जख्मी हो गयी, जबकि उसका छोटा पुत्र कन्हैया व उसकी बहन शैल्या देवी बाल बाल बच गये.
इस घटना में आंशिक रुप से जख्मी मनीषा कुमारी का इलाज स्थानीय क्लिनिक में करवाया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग पच्चास हजार मूल्य की संपत्ति की क्षति हुई है. इस घटना की सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रशासन को भी दे दी गयी है.