
मीरगंज में जेनरेटर संचालक का फर्जीवाड़ा उजागर, अवैध ढंग से विद्युत चोरी कर जेनरेटर के नाम पर बेचने का मामला
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): मीरगंज शहर के प्रज्ञा नगर छठ घाट मोहल्ला में शिव मंदिर के पास शुक्रवार को बिजली कम्पनी ने एक जेनरेटर संचालक के यहां शातिराना ढंग से बिजली चोरी करने का मामला पकड़ा है। कम्पनी के सहांयक बिजली अभियंता राहुल पटेल ने मीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए 14 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। छापेमारी अभियान में मीरगंज मंडल के कार्यपालक अभियंता नवीन मंडल, एसडीओ विवेक कुमार और जेई राहुल पटेल के अलावा विद्युत कर्मियों की टीम भी मौजूद थे। मामले की सूचना स्थानीय अधिकारियों को अपना एसटीएफ की टीम के माध्यम से मिली थी। इसके बाद बिजली कम्पनी के अधिकारियों की टीम ने छापेमारी टीम का गठन किया गया। जेनरेटर संचालक बलिराम केसरी अपने पक्के मकान में डायरेक्ट एलटी लाइन में तीनो फेज मे टोका फंसा बिजली चोरी कर रहा था। उसके घर परिसर का भार एक किलोवाट स्वीकृत था पर वह 15 किलो वाट की बिजली चोरी कर रहा था। चोरी पकड़े जाने पर वह अधिकारियों को काफी बरगलाने का प्रयास किया। जब अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी तो वह वहां से चुपके से फरार हो गया। छापेमारी के बाद शहर में हड़कम्प मच गया।
विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद सुनियोजित रणनीति के तहत छापेमारी शुरू की गई और पाया गया कि यह जनरेटर के नाम पर कंपनी के बिजली की चोरी कर आपूर्ति करता था। और यह मीरगंज के एक बड़े इलाके में जरनैटर के नाम पर धंधा कर बिजली विभाग के एलटी सेचोरी कर विद्युत आपूर्ति करता था। कनीय अभियंता राहुल पटेल ने कहा कहा कि पहले भी कुछ सूचना मिलने पर जरनैटर संचालकों को चेतावनी दी गई थी और पोल पर से अवैध ढंग से टांगे गए उनके तारों को हटाया गया था। विद्युत विभाग अब इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा।