
छात्र राजद नेता राम एकबाल के परिजनों से मिले जाप प्रमुख पप्पू यादव, मदद देने का आश्वासन भी दिया
हथुआ (हथुआ न्यूज़): छात्र राजद नेता राम एकबाल यादव की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से नेताओं के मिलने का सिलसिला लगा हुआ है| मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के संस्थापक व पूर्व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू मृत छात्र नेता के गांव जिगना राजघाट पहुंच कर शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढाढ़ास बंधाया| साथ ही हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया| उन्होंने छात्र नेता के दोनों लड़कों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने की घोषणा की| जाप प्रमुख ने छात्र नेता के बड़े भाई विनोद यादव व पत्नी से मिलकर घटना की जानकारी ली| उन्होंने हत्या की घोर निंदा करते हुए कहा कि जब सूबे कि सरकार ही बदमाशों की संरक्षण में चल रही हो तो हत्या, लूट, रंगदारी, रेप, छिनतई की घटनाएं होगी ही? जब विधानसभा के अध्यक्ष कहते है उनकी बात एक थानेदार तक नहीं सुनता तो इससे हास्यास्पद बात क्या होगी| उन्होंने कहा कि गोपालगंज में जब भी कोई हत्या होती है तो राजनीति से प्रेरित होती है| राम एकबाल यादव की हत्या के पीछे भी बड़ी राजनीतिक साजिश है| इसकी जांच होनी चाहिए| साथ ही केस में आरोपित लोगों की भी जांच होनी चाहिए ताकि कोई निर्दोष फंसे न और कोई दोषी बचे न | केस का स्पीडी ट्रायल हो ताकि जल्द दोषी सजा पा सकें| उन्होंने छात्र राजद नेता के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग की| ताकि परिवार को मदद मिल सकें| मौके पर जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि रंजन,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर,पूर्व उपाध्यक्ष आनंद यादव, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुफरान अख्तर, प्रमिला गिरी,संजय रानीपुरी, अरशद अली, धर्मेंद्र सिंह, विकेश यादव, सुरेंद्र राम शकुर अंसारी आदि थे|
वही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राजद नेता राम इकबाल यादव हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा कर दिया। मर्डर करने वाले अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधी के पास से कारतूस और खून लगा कपड़ा भी बरामद किया गया। दुश्मनों को फंसाने के लिए अंकित ने दिया था घटना को अंजाम। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने कार्यवाही करते हुए अपराधी को 48 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अंकित के बाकी साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।